Bhopal AIIMS : भोपाल एम्स में नहीं मिलेगा हृदृय रोगियों का इलाज, एक मात्र हृदृय विशेषज्ञ ने दिया इस्तीफा

Bhopal AIIMS : भोपाल एम्स में नहीं मिलेगा हृदृय रोगियों का इलाज, एक मात्र हृदृय विशेषज्ञ ने दिया इस्तीफा bhopal-aiims-treatment-of-heart-patients-will-not-be-available-in-bhopal-aiims-only-cardiac-specialist-has-resigned-hearth-paitient-pd

Bhopal AIIMS : भोपाल एम्स में नहीं मिलेगा हृदृय रोगियों का इलाज, एक मात्र हृदृय विशेषज्ञ ने दिया इस्तीफा

भोपाल। एम्स में हदृयरोगियों को Bhopal AIIMS  परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। यहां के एक मात्र हृदृय रोग विशेषज्ञ ने इस्तीफा दे दिया है। जी हां भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार 8 जनवरी यानि कल से हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह नहीं मिलेगी। भोपाल एम्स के एकमात्र हृदय रोग विशेषज्ञ डा. गौरव खंडेलवाल ने विदेश में अध्ययन करने जाने के चलते इस्तीफा दे दिया है। जिसके चलते आज यानि 7 जनवरी शुक्रवार को वे अस्पताल में अपनी आखिरी सेवा देंगे। कल से उनके आने के बाद भोपाल एम्स ओपीडी में हदृय रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज बंद हो जाएगा। अब उनकी जगह मेडिसिन के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। लेकिन यह इलाज विशेष नहीं सामान्य ही होगा। आपको बता दें इकोकार्डियोग्राफी भी सिर्फ उन्हीं मरीजों को हो पाएगी, जिन्हें कार्डियोथोरेसिक सर्जन देखेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article