भोपाल। Bhopal AIIMS News भोपाल में हृदय रोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। mp news बीते करीब 11 महीनों से भोपाल एम्स में health news बंद हुआ हृदय रोगियों का इलाज एक बार फिर से शुरू होने वाला है। जी हां बीते दिनों एम्स के एक मात्र हृदृय विशेषज्ञ द्वारा इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर हृदय विशेषज्ञ की ज्वाइनिंग हो गई है। सोमवार को एम्स में कार्डियोलॉजिस्ट ने ज्वाइनिंग दे दी है। उन मरीजों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है जो केवल एम्स में इलाज पर निर्भर हैं।
एक मात्र विशेषज्ञ ने दे दिया था इस्तीफा —
जानकारी के अनुसार डॉ किसले श्रीवास्तव ने एम्स में पहुंचकर ओपीडी की शुरूआत कर दी है। आपको बता दें जनवरी 2022 में एम्स के एक मात्र हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव खंडेलवाल इस्तीफा देकर विदेश में पढ़ाई करने चले गए थे। जिसके बाद से ये पद खाली पड़ा था और एक भी हृदय विशेषज्ञ न होने के कारण इतने बड़े संस्थान में हार्ट पेशेंट के लिए इलाज नहीं मिल रहा था। इकोकार्डियोग्राफी भी केवल उन्हीं मरीजों की, की जा रही थी जिन्हें कार्डियोथेरेसिक सर्जन देख रहे थे।
बस दो दिन का इंतजार और —
एम्स के डॉक्टर डॉ अजय सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस विभाग की ओपीडी सोमवार और गुरूवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगी। आपको बता दें डॉक्टर के न होने पर प्रतिदिन 80 से 100 मरीज हृदय रोग के आते हैं।
मिलने लगेंगी ये सुविधाएं —
आपको बता दें विशेषज्ञ के आने के बाद एम्स में एक बार फिर धमनियों के ब्लॉकेज के लिए एंजियोग्राफी और ब्लॉकेज हटाने के लिए एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू हो जाएगी। आपको बता दें अस्पताल में कैथ लैब तो है लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा था।