भोपाल। मंत्री विश्वास सांरग ने 2 अप्रैल की सुबह बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन भोपाल चेप्टर द्वारा जवाहर चौक पर आयोजित अहिंसा रन के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेताओं को पुरुस्कृत किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। आप को बता दें कि पूरे विश्व में जहां आज हिंसा का तांडव चल रहा है, वहां अहिंसा को ही इसका समाधान माना जा रहा है। अहिंसा का महत्व और संदेश देने के लिए अहिंसा रन का आयोजन किया गया । खास बात यह है कि यह अहिंसा रन में पूरे शहर के लोग इसमे आमंत्रित किए गए।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन भोपाल चेप्टर द्वारा जवाहर चौक पर आयोजित "अहिंसा रन" के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेताओं को पुरुस्कृत किया एवं उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। pic.twitter.com/hnSFSx636x
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) April 2, 2023