Bhopal Action Encroachment: कुख्यात बदमाश के अवैध मकान को जमींदोज करने पहुंचा निगम और पुलिस प्रशासन का अमला

भोपाल। राजधानी भोपाल मेें आज Bhopal Action Encroachment एक बार फिर नगर निगम का अमला और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश के अवैध मकान को जमींदोज करने पहुंचा है। टीला थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश जहूर के घर पर आज अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है।
सट्टा, मारपीट और बलवा के मामले दर्ज
जहूर के खिलाफ जुआ,सट्टा, मारपीट, अड़ीबाजी, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे कुल 41 संगीन मामले दर्ज हैं। जहूर के चार बेटे भी हैं जो इसी के नक्से कदम पर चल रहे हैं। अजहर, अशरफा, आदिल और हैदर सभी के खिलाफ अभी कम उम्र में ही लगभग आधा दर्जन जुआ, सट्टा, मारपीट और बलवा के मामले दर्ज हैं।
जहूर का अनाधिकृत तीन मंजिला मकान जो कि नाले के किनारे बागमुफ़्ती थाना टीला में बना है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इसमें सभी बदमाश अवैध गतिविधियां संचालित करते हैं। इसी के बाद आज पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करते हुए इनका अवैध मकान जमींदोज कर रही है।