भोपाल। पॉलिटेक्निक चौराहे पर Bhopal Accident मंगलवार देर रात तो तेज रफ्तार कार आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा पॉलिटेक्निक चौराहे पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना श्यामला हिल्स थाने को दी। श्यामला हिल्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को साइड में करवाया। हादसे के शिकार हुई एक गाड़ी में सहकारिता डिप्टी कमिश्नर लिखा हुआ था। तो वहीं दूसरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस का कहना है कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी भी जानकारी की जा रही है। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दोनों गाड़ियां किसकी है। इसका भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही जिस की भी गलती होगी, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।