Bhopal Hanuman Chalisa Path: कांग्रेस के पूर्व मंत्री क्यों करवा रहे 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, जानें कारण

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Bhopal 51 Hajar Hanuman Chalisa Path) 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करवाने जा रहें है।

Bhopal Hanuman Chalisa Path: कांग्रेस के पूर्व मंत्री क्यों करवा रहे 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, जानें कारण

भोपाल। पूर्व मंत्री और भोपाल के दक्षिण ​​पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Bhopal 51 Hajar Hanuman Chalisa Path) 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ करवाने जा रहें है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए इसका कारण भी बताया।

bhopal water plant sealed: सावधान कहीं आप तो नहीं पी रहे इस तरह का पानी, हो सकती है बीमारी

publive-image

51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ-
पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से खुदकुशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बारे में सुनकर मन बहुत व्यथित है, दुखी है। आइये हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने भीतर एक आत्मशक्ति पैदा करें।

Bhojpal News Bhopal: भोपाल का नाम भोजपाल करने पर मंत्री ने क्या ​​कहा,सुनें

[caption id="attachment_213104" align="alignnone" width="656"]PC SHARMA PC SHARMA[/caption]

नेहरु नगर में आयोजित किया जा रहा
पीसी शर्मा ने कहा कि आत्महत्या की घटनाओं को रोकने और लोगों का मनोबल बढ़े इसके लिए 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ 29 अप्रैल को सीता नवमीं के दिन भोपाल के नेहरु नगर में आयोजित किया जा रहा है।

MP Election 2023 AAp Party: आप पार्टी के कौन से नवनियुक्त पदाधिकारी लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

भव्य कार्यक्रम किया जा रहा
पूज्य नीम करोली बाबा की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है, इसमें हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article