Bhopal Girl Death: झांकी के पास खेल रही 10 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, क्या एयरगन से चली गोली ने ली जान?

भोपाल के कोलार क्षेत्र की राजहर्ष कॉलोनी में एक 10 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन को शक है कि यह एयरगन से चली गोली हो सकती है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Bhopal Girl Death: झांकी के पास खेल रही 10 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, क्या एयरगन से चली गोली ने ली जान?

हाइलाइट्स

  • भोपाल की राजहर्ष कॉलोनी में बच्ची की संदिग्ध मौत।
  • गर्दन में गोली लगने जैसा घाव, एयरगन चलने की आशंका।
  • जांच जारी, पीएम रिपोर्ट से होगा सही कारणों का खुलासा।

MP Bhopal Kolar Rajharsh Colony 10 Year Old Girl Death Case: भोपाल की शांत मानी जाने वाली राजहर्ष कॉलोनी में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 10 वर्षीय बच्ची की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। बच्ची अपने दोस्तों के साथ झांकी के सामने खेल रही थी, तभी अचानक वह गिर पड़ी और उसके कंधे व गर्दन के बीच गहरा घाव दिखा। यह मामला सिर्फ एक हादसा है या किसी की लापरवाही? पुलिस की जांच और पीएम रिपोर्ट का सबको इंतजार है।

झांकी के पास खेल रही थी बच्ची

जानकारी के अनुसार कोलार क्षेत्र की राजहर्ष कॉलोनी में शशि हाइटेक सिटी निवासी सुनील रजक की 10 साल की बेटी रिया रजक गुरुवार शाम अपने दोस्तों के साथ झांकी के सामने खेल रही थी। इस दौरान अचानक वह गिर गई और उसके कंधे और गले के बीच से खून बहता देखा गया। स्थानीय लोग और परिजन तुरंत रिया को जेके अस्पताल ले गए, जहां करीब 2 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, जांच जारी

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई जितेन्द्र केवट ने बताया कि बच्ची का सिटी स्कैन कराया गया, लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक गोली या छर्रे की पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

एयरगन से गोली चलने की आशंका

रिया के ताऊ राम रतन सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के पास दो मृत कबूतर भी मिले हैं। इससे शक है कि किसी ने एयरगन से कबूतर मारने की कोशिश की होगी और गलती से छर्रा रिया को लग गया। हालांकि, किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। परिजन को शक है कि एयरगन से चल छर्रे आकर लगा है। वहीं बच्ची की मौत से कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस अब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article