भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हुए है। यहां आयोजित कार्यक्रम में संघ के भोपाल विभाग के स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रकट कार्यक्रम पर संबोधन किया । इसमें ढाई हजार स्वयं सेवक समता, दंड प्रयोग, व्यायाम योग, दंड के 10 प्रगत प्रयोग, बैठक योग आदि का सामूहिक प्रदर्शन भी किया।
स्वयंसेवकों के तीन दल घोष वादन की प्रस्तुति भी यहां दी गई । कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवक पिछले तीन माह से तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संचलन, दंड से रक्षा एवं आक्रमण के प्रयोगों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी एवं प्रांत संघचालक अशोक पांडे मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को बड़ी जोर शोर से किया गया है।