भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 20 बच्चे बीमार हो गए। जैसे ही यह खबर शिक्षकों और बच्चों के परिजनों को लगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बैरसिया के शासकीय प्राथमिक स्कूल भैंसोदा में हुए इस मामले की जानकारी जैसे ही एसडीएम को लगी तो उन्होंने तुरंत स्कूल का निरीक्षण किया। बताया गया कि कार्रवाई करते हुए खाना बनाने वाले समूह को सस्पेंड कर दिया गया है।
यहां स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि गुरुवार के दिन कई बच्चे यहां मध्याह्न भोजन करने से बीमार हो गए थे। यहां आए दिन घटिया मध्याह्न भोजन मिलने से बच्चे बीमार हो जाते हैं। का कहना है कि अक्सर खराब खाना दिया जाता है। घटिया मध्याह्न भोजन करने से करीब 20 बच्चे बीमार हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद कुछ बच्चों की हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
इस मामले की जानकारी लगने पर जब शनिवार को जिला पंचायत की टीम ने निरीक्षण करने पहुंची तो पता चला कि यहां बच्चों के लिए बासी भोजन दिया गया, जिससे उनकी तबीयत खराब हुई। इस मामले में बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में एफआईआर की जा सकेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं इस मामले में एसडीएम आदित्य जैन का कहना है कि दो दिन पहले बच्चों के बीमार होने की शिकायत मिली थी। स्कूल का निरीक्षण कर समूह को सस्पेंड कर दिया गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।