Bhopal: नए साल के जश्न यानी 31 दिसंबर की रात शहर में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने इस बार शहर में 200 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए जा रहे हैं और 2000 पुलिस के वन को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। इन सभी पॉइंटों पर रात 8 से देर रात 2 बजे तक सघन चेकिंग की जाएगी। करीब 60 स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग होगी और शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर नया साल हवालात में मनाना पड़ेगा। ऐसे में न्यू ईयर की पार्टी की आड़ में हुड़दंग मचाया तो आपकी खैर नहीं।
बता दें कि पुलिस के अधिकारियों ने नए साल का जश्न शांतिपूर्वक और परिवार के साथ मनाए जाने की अपील की है। अफसरों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि 31 दिसंबर को नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें। शहरभर में चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं, जहां कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, सार्वजनिक स्थान परशराब पीने और हुड़दंग मचाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, बगैर हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाते मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल सड़कों पर तैनात रहेगा। सभी थानों के क्यूआरएफ की टुकड़ियां भी मैदान में तैनात रहेंगी। इसके साथ ही प्रत्येक थाने में मोबाइल पार्टियां भी बनाई गई हैं, जो किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। नो पार्किंग में वाहन खड़े किए तो होगा चालान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साल के आखिरी दिन बाजारों, रेस्टोरेंट और होटलों में भीड़ रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें। नो-पार्किंग और सड़क पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। जो लगातार बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने में जुटेंगे।