Bhopal: राजधानी भोपाल में भी गरबे में गलत तरीके से घुसने का मामला सामने आया है। दरअसल, गरबा महोत्सव के दौरान दो युवक अपनी आईडेंटिटी छुपाकर अंदर जानें की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इंदौर,उज्जैन में इल तरह की घटनाएं सामने आई थी, जिसमें दूसरे समुदाय के कुछ लोग अपनी पहचान छुपाएं गरबा आयोजन में पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, मामला भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र है, जहां के एक निजी कॉलेज में गरबा उत्सव के दौरान दो युवक गलत तरीके से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब उनकी आईडी देखी गई तो दोनों विशेष दूसरे समुदाय के निकले। आधार कार्ड पर एक का नाम रिजवान और दूसरे का आदिल पाया गया। हालांकि दोनों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें वापस लौटा दिया गया है।
बता दें कि इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में दूसरे समुदाय के लोगों के घुसने के मामले आनें के बाद गरबे में प्रवेश करने से पहले आईडेंटिटी देखी जा रही है।