भोपाल। राजधानी में सबधाणी कोचिंग के 51वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। सुबह के समय आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने डान्स, सिंगिंग, कविता, मिमिक्री आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और तत्पशचात शाम को भक्तों द्वारा सुंदर कांड की मनमोहक प्रस्तुति की गई। साथ ही इसी दिन एमपी नगर की हाईटेक ब्रांच स्टूडेंट्स को समर्पित की गई।
बता दें कि सबधाणी कोचिंग द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोचिंग के बच्चों ने सुबह से डान्स, सिंगिंग, कविता, मिमिक्री आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए सभी का मन मोह लिया। वहीं शाम के समय भक्तों द्वारा सुंदर कांड पाठ किया गया, जिसमें भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति देते हुए भगवान की उपासना की। सुंदर कांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ही सबधाणी कोचिंग की एमपीनगर स्थित हाईटेक ब्रांच के लिए स्टूडेंट्स को समर्पित किया गया। यहां कोचिंक आने वाले बच्चे हाईटेक सुविधाओं के साथ एजुकेशन ले सकेंगे।