भोपाल। राजधानी भोपाल में रेलवे ने अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान रेलवे की जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण विरोधी कार्रवई में बैरागढ़ और भोपाल के बीच 6600 वर्ग मीटर के कब्जे में बने कुल 80 मकानों को तोड़ा गया। यह निर्माम संत हिरदाराम नगर से भोपाल के बीच किया गया था।
भोपाल रेलवे द्वारा की गई यह कर्रवाई के पहले रेलवे पटरियों के दोनों ओर सर्वे कराकर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। अब अभियान चलाकर लोगों द्वारा यहां बनाए गए निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। बताया गया कि अतिक्रमण को हटाए जाने की यह कार्रवाई अतिक्रमण कारियों को सूचित करने के बाद की गई। साथ ही जिला प्रशासन की भी मदद इस दौरान ली गई। संत हिरदाराम नगर से लेकर भोपाल के बीच की गई इस कार्रवाई में 80 मकानों को तोड़ा गया है। बताया गया है कि यहां रेलवे की जमीन पर कुल 6600 वर्ग मीटर की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। रेल मंडल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने भोपाल रेल मंडल की सीमा में रेलवे की जामीन पर अतिक्रमण न किए जाने की अपील नागरिकों से की है।
भोपाल : अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे की बड़ी कार्रवाई
.#BhopalNews #BansalNews | #RituSingh #DeepakDwivedi pic.twitter.com/ALRg0nPP7Y— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 24, 2022