Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज, एक नहीं डबल मंजुलिका करेंगी रूह बाबा का सामना, देखें ट्रेलर

Bhool Bhulaiyaa 3 trailer: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर आज 8 अक्टूबर को रिलीज हो गया है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer

Bhool Bhulaiyaa 3 trailer: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर आज 8 अक्टूबर को रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2024 की सबसे इंतजार करने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है। ट्रेलर में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव के किरदारों की झलक पेश की गई है। ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

यहां हुआ ट्रेलर लॉन्‍च

जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर अनीस मौजूद थे। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में (Bhool Bhulaiyaa 3 Kartik Aaryan) नजर आ रहे हैं।

खास बात यह है कि इस बार रूह बाबा को एक नहीं, बल्कि दो मंजुलिका से सामना करना होगा। विद्या बालन (Bhool Bhulaiyaa 3 Kartik Aaryan) के साथ-साथ माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका के रोल में दिखाई देंगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर में कहानी उसी कोलकाता की हवेली की है, जहां आज भी मंजुलिका की आत्मा जिंदा है।

यह भी पढ़ें- Room Heater under 1000: सर्दियों के आने से पहले खरीद लें शानदार रूम हीटर, सेल में मिल रहे तगड़े ऑफर्स, जानें डिटेल

भूल भुलैया 2 ने की थी शानदार कमाई

‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसने कुल 266 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म में मंजुलिका का किरदार तब्बू ने निभाया था, और उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था। इस (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast) सफलता ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

देखें ट्रेलर

इस दिन होगी फिल्‍म रिलीज

‘भूल भुलैया 3’ अगले महीने 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का मुकाबला (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast) बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' से होगा, जिसमें बॉलीवुड के कई टॉप स्टार्स की भरमार है। 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर हाल ही में 8 अक्टूबर को रिलीज किया गया, लेकिन इसे फैन्स से मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं।

यह भी पढ़ें- Car Discounts October 2024: सपनों की कार घर ले आने का ये सबसे अच्छा समय, जानें कौन सी कंपनी दे रही क्या ऑफर?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article