Advertisment

Bhojpal News Bhopal: भोपाल का नाम भोजपाल करने पर मंत्री ने क्या ​​कहा,सुनें

बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री (Bhojpal News Bhopal)करने पर मंत्री सारंग का बयान 26 अप्रैल की शाम को सामने आया।

author-image
Bansal News
Bhojpal News Bhopal: भोपाल का नाम भोजपाल करने पर मंत्री ने क्या ​​कहा,सुनें

भोपाल। बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री (Bhojpal News Bhopal)करने पर मंत्री सारंग का बयान 26 अप्रैल की शाम को सामने आया। मंत्री सारंग ने कहा, नाम बदलने की प्रक्रिया को किसी धर्म से या वर्ग विशेष से जोड़ कर ना देखें। जो गुलामी के प्रतीक हैं और जो गुलामी की याद दिलाते हैं उनके नाम परिवर्तित होना ही चाहिए।

Advertisment

भोपाल के बखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर रखा गया है। शास्त्री जी ने देश की एकता अखंडता और आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी।

MP Election 2023 AAp Party: आप पार्टी के कौन से नवनियुक्त पदाधिकारी लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

[video width="640" height="288" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-26-at-4.31.11-PM.mp4"][/video]

Advertisment

जगदीशपुर करने का काम किया
मंत्री सारंग ने कहा कि शास्त्री जी ने देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री के रूप में सुचिता की राजनीति को आगे बढ़ाया है। मुगलों ने आकर जगदीशपुर का नाम बदलकर इस्लामनगर कर दिया था, हमने उसका नाम दोबारा जगदीशपुर करने का काम किया है।

CM Shivraj Karnataka News: विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे सीएम, जानें कौन सी है ये जगह

[caption id="attachment_91439" align="alignnone" width="859"]Minister-Vishwas-Sarang Minister-Vishwas-Sarang[/caption]

Advertisment

भौतिक रूप से ही गुलाम नहीं बनाया था

मंत्री सारंग ने कहा कि मुगलों ने हिंदुस्तान को केवल भौतिक रूप से ही गुलाम नहीं बनाया था बल्कि मानसिक रूप से भी गुलाम बनाना चाहते थे। मुगलों ने इतिहास को तोड़ना मरोड़ना चाहा। भोपाल राजा भोज और रानी कमलापति का था ना कि मुगलों का।

MP Janpad Panchayat सरकार बनने के 6 महीने के अंदर पूरी करेंगे ये सभी मांगे,पूर्व मुख्यमंत्री ने ली जिम्मेदारी

मैंने ही यह मांग उठाई थी

मंत्री सारंग ने कहा कि मुगलों ने इतिहास को तोड़ा मरोड़ा इसलिए उस इतिहास को ठीक करना है ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को सही जानकारी हो। यह हमारा दायित्व है और कर्तव्य है जिसे हम कर रहे हैं।भोपाल का नाम भोजपाल करने पर मंत्री सारंग ने कहा कि सबसे पहले मैंने ही यह मांग उठाई थी ,लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस मांग को रिजेक्ट कर दिया था। आने वाले समय में इस पर हमारी सरकार विचार करेगी।

Advertisment
minister sarang Bhojpal News Bhopal Minister Sarang news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें