Festival Special Train: त्योहारों पर सफर होगा आसान, रानी कमलापति से दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए खास तैयारी की है। रेलवे ने रानी कमलापति से दानापुर(पटना) के स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Festival Special Train: त्योहारों पर सफर होगा आसान, रानी कमलापति से दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

हाइलाइट्स

  • रानी कमलापति-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन।
  • यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रेलवे का फैसला।
  • 27 सितंबर से 2 नवंबर तक दोनों दिशाओं में 11-11 ट्रिप।

Rani Kamlapati Danapur Festival Special Train 2025: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे रानी कमलापति (भोपाल) से दानापुर (बिहार) के बीच स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। चलिए जानते हैं ट्रेनों का टाइम टेबल...

त्योहारों में यात्रियों को रेलवे का तोहफा

दरअसल, हर साल त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस साल भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए 01667/01668 रानी कमलापति-दानापुर रानी कमलापति स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यह ट्रेन 27 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक चलेगी, जिसका इटारसी, जबलपुर और कटनी समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। यह स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाई जाएगी।

https://twitter.com/wc_railway/status/1960531714771706261

ट्रेन नंबर 01667: रानी कमलापति से दानापुर

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (द्विसाप्ताहिक) 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 3.25 बजे नर्मदापुरम, 3.55 बजे इटारसी, 7.25 बजे जबलपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 01668: दानापुर से रानी कमलापति

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक) स्पेशल 27 सितंबर से 1 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर रविवार और बुधवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 3.50 बजे जबलपुर, 7.10 बजे इटारसी, 7.48 बजे नर्मदापुरम और सुबह 8.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज

यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

पश्चिम मध्य रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी की पुष्टि अवश्य कर लें और सीट आरक्षित कर यात्रा को सुनिश्चित करें। ट्रेन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक सेवाओं – NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article