नगर निगम वार्डों के पुनः परिसीमन के प्रस्ताव पर सहमति,सभी विधायक रहे मौज़ूद

bhopal nigam meeting:नगर निगम वार्डों के पुनः परिसीमन के प्रस्ताव पर सहमति,सभी विधायक रहे मौज़ूद

bhopal nigam meeting

bhopal:नगरीय विकास एवं आवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह आज कलेक्टर कार्यालय में जिला के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्षा गौर , विधायक विष्षु खत्री, विधायक पीसी शर्मा,विधायक आरिफ मसूद एवं आयुक्त भोपाल पुलिस मकरंद देउस्कर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने विभिन्न विषयों को रखा….

1- सिवेज एवं पेय जल के रेस्टोरेशन के कार्य 15 जून से पहले कर लिए जाने चाहिए.

2- दीनदयाल-मुखर्जी लिंक रोड (कलियासोत से कटारा ) पर जल भराव के स्थानो पर नाली निर्माण का प्रावधान किया जाए.

3- अपर कलेक्टर अथवा किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतो में नल जल योजना की समीक्षा एवं उनके सफल संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने ज़िम्मेदारी तय की जाए.

4- भोपाल नगर निगम वार्डों के पुनः परिसीमन के प्रस्ताव पर सहमति दी.

5- रात को 01:30 बजे तक भारत टॉकीज़ स्थित चिकन शॉप खुले रहने का हवाला देते हुए कहा की भोपाल की सभी दुकान नियमानुसार एक साथ बंद होनी चाहिए. चिकन कबाब शॉप कही भी खोल लेने वाली अवैध दुकानो पर कार्यवाही की जाए.

6- नगर निगम बल्क कनेक्शन के स्थान पर व्यक्तिगत पेय जल कनेक्शन देने की शुरुआत जल्द से जल्द करे.

7- थानो के पुनः परिसीमन किया जाए, नागरिको को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी तरह DCP उप पुलिस आयुक्त के कार्य क्षेत्रों का भी पुनः परिसीमन भोपाल की भौगोलिक दृष्टि से आवश्यक है. पुलिस के साथ साथ जनता भी परेशान हो रही है.

8- अतिक्रमण कार्यवाही में सभी विभागों का परस्पर सहयोग तालमेल के लिए सम्बंधित SDM को नोडल बनाया जाए, सम्बंधित SDM विस्थापन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

9- राजधानी परियोजना प्रशासन को समाप्त कर लोक निर्माण विभाग में शामिल किया गया है. भोपाल में लोक निर्माण विभाग के तीन संभागो के बीच राजधानी परियोजना प्रशासन का कार्य बाँटा गया है. ऐसे में इन संभागो के कार्य क्षेत्र कई गुना वृद्धि हो गयी है. ज़रूरी होगा इनके संभागो में वृद्धि कर उदाहरण के तौर पर SDM की तरह इनका भी क्षेत्र वार कार्य बाँटा जाए.

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password