भिंड। शहर के मालनपुर थाने में Bhind Taking Bribe News लोकायुक्त पुलिस ने छापा मार कर प्रधान bhind news आरक्षक को रिश्वत लेते mp police news रंगे हाथ पकड़ा है। आपके बता दें प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने फरियादी से 20 हज़ार की रिश्वत माँगी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी विकास सिंह जाटव की शिकायत पर लोकायुक्त ने आरोपी को ट्रैप किया है। आरोपी ने धारा 307 के मेमो में नाम हटवाने के लिए 20 हज़ार की रिश्वत माँगी थी।
देवास मर्डर केस: लिवइन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में लाश रखी, 9 महीने बाद बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
Dewas Murder Case: मध्यप्रदेश के देवास में आखिरकार पुलिस ने फ्रिज में मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली...