Bhind News : महिलाओं ने दुल्हन को कहा ‘काली’, पड़ोसन बोलीं ‘गोरी तो बॉयफ्रेंड संग भाग जाती है’

जिले में दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म Bhind News में दो पड़ोसन नवविवाहिता के काले रंग को लेकर आपस में झगड़ पड़ी और मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Bhind News : महिलाओं ने दुल्हन को कहा ‘काली’, पड़ोसन बोलीं ‘गोरी तो बॉयफ्रेंड संग भाग जाती है’

भिंड। जिले में दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म Bhind News में दो पड़ोसन नवविवाहिता के काले रंग को लेकर आपस में झगड़ पड़ी और मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

दरअसल मामला भिंड जिले के बराशों थाना अंतर्गत आने वाले कछपुरा गांव का है जहां पर दिलीप कुशवाह के बेटे की 30 मई को शादी के बाद दुल्हन घर आई थी, दुल्हन के घर आने पर पुरानी ग्रामीण परंपरा मुंह दिखाई के तहत मोहल्ले की महिलाएं नवविवाहिता की मुंह दिखाई की रस्म करती हैं और दुल्हन को नेक (व्यबहार)के रूप में रुपए पैसे से लेकर के जेवरात तक उसको दिए जाते हैं।

गोरे-काले पर टिप्पड़ी करना बना बिबाद का कारण
ऐसी ही रश्म कछपुरा निवासी दिलीप कुशवाहा के घर पर भी चल रही थी आस पड़ोस की महिलाएं जिनमें रामपाल कुशवाहा की पत्नी रेखा कुशवाहा और जगदीश कुशवाहा की 17 साल की बेटी भी दुल्हन की मुंह दिखाई के लिए पहुंची थी घर पर महिलाओं का संगीत,नृत्य का कार्यक्रम भी चल ही रहा था। उसी दौरान गांव की एक महिला ने नवविवाहिता के रंग को लेकर टिप्पणी कर दी कि वह काली है। इसी बात को लेकर रेखा ने कहा जवाब में कह दिया कि गोरी लड़कियां तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाती है। इसी बात को लेकर 17 वर्षीय युवती ने आपत्ति की तो दोनों में विवाद हो गया और उसके बाद दोनों अपने अपने घर को चली गई।

शिकायत के बाद जमकर हुई मारपीट
घटना के कुछ देर बाद युवती ने अपने माता पिता को घटना बताई तो युवती के परिजन  रेखा के घर शिकायत करने पहुंचे तो दोनों पक्षो में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। रेखा ने युवती के पेट मे मुंह से काट लिया जिससे लड़की घायल हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित आवेदन दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article