Bhind News : जिला अस्पताल वार्ड में ठांय-ठायं, नर्स की गई जान

Bhind News : जिला अस्पताल वार्ड में ठांय-ठायं, नर्स की गई जान bhind-news-jila-hospital-news-nurse-died-news-pd

Bhind News : जिला अस्पताल वार्ड में ठांय-ठायं, नर्स की गई जान

भिंड। भिंड जिला अस्पताल Bhind News  में एक नर्स की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नर्स की हत्या से अस्पताल में हड़कंप मच गया। नर्स स्टोर रूम में काम कर रही थी। इसी दौरान उसे गोली मारी गई।

वारदात के बाद आरोपी भाग गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा चंदेल मंडला जिले की रहने वाली है। पुलिस ने मामले में अस्पताल के वार्ड बॉय को पकड़ा है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आशंका है कि एकतरफा प्यार में वार्ड बॉय ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article