मल-मूत्र मिला पानी बना जान का दुश्मन: नलो से आ रहा सीवेज, दूषित पानी पीने से हो रहे उल्टी-दस्त, 3 की मौत, 76 बीमार

Bhind News: मल-मूत्र मिला पानी बना जान का दुश्मन: नलो में आ रहा सीवेज, दूषित पानी पीने से हो रहे उल्टी-दस्त, 3 की मौत, 76 बीमार

मल-मूत्र मिला पानी बना जान का दुश्मन: नलो से आ रहा सीवेज, दूषित पानी पीने से हो रहे उल्टी-दस्त, 3 की मौत, 76 बीमार

Bhind News: भिंड के फूप में नल से आ रहा पानी लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। आपको बता दें कि नल से आ रहे बदबूदार दूषित पानी पीने से करीब 70 लोग बीमार हो गए हैं।

लोगों को उल्टी-दस्त हो रहे हैं। बीते 3 दिनों में 2 बुजुर्गों और 1 लड़की की मौत हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी-दस्त हुए और मौत हो गई।

घटना के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जल प्रभारी, पटवारी को सस्पेंड किया. 

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 12, 2024


 हालात हुए बदतर

दूषित पानी पीने से हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि बीते दिन मंगलवार की शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच यानी कि 2 घंटे में 9 एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को ग्वालियर रेफर करना पड़ा।

publive-image

अब तक 20 मरीज ग्वारियर रेफर किए जा चुके हैं। मुरैना और ग्वालियर से 6‎ एंबुलेंस बुलाकर भिंड जिला अस्पताल (Bhind News) में खड़ा कराया गया है। इसके साथ ही 3 एंबुलेंस को फूप में भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जिला महामारी‎ नियंत्रण अधिकारी ने नकारा

वहीं मामले में जिला महामारी‎ नियंत्रण अधिकारी (Bhind News) ने दूषित पानी पीने से हुई मौत की बात को पूरी तरह नकारा ‎है। उनका कहना है कि 2 बुजुर्गों की मौत पुरानी बीमारी की वजह से हुई है

publive-image

बीमार होने की ये है वजह

फूप कस्बे में बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। जिन्हें सीवेज लाइन के बगल में ही गाढ़ा जा रहा है।  इसके लिए मशीनरी इस्तेमाल किया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि काम के दौरान पानी की पाइपलाइन टूट गई और सीवेज का पानी घरों में आ रहा है।

दूसरी बात ये भी सामने निकल कर आई है कि फूप कस्बे में नगर परिषद की 39 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन और 2 साल पहले जलावर्दन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन से कस्बे के सभी वार्ड में पानी सप्लाई किया जाता है।

लेकिन पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन से पुरानी जर्जर पाइप लाइन से पानी सप्लाई किया गया। जिसकी वजह से लोग बीमार होने लगे।

पानी की जांच रिपोर्ट का इंतजार

फूफ नगर परिषद की अध्यक्ष नफीसा मुस्तकीन चौधरी का कहना है कि पानी के सैंपल जांच के ‎लिए भेजे गए हैं, जांच रिपोर्ट ‎आने के बाद आगे की कार्रवाई की‎ जाएगी।

तीनों वार्ड में दूषित पानी ‎की सप्लाई को लेकर सोमवार की ‎शाम को सभी वार्ड पार्षद और डॉक्टर ‎साथ बैठक ली थी।

ये खबर भी पढ़ें: BJP नेता की पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में लगी आग: बुझाने में जुटीं 9 फायर ब्रिगेड, जहरीले धुएं से दूर रहने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article