Bhind News : भिंड में एक परिवार ने लगाई सामूहिक फांसी ,पति -पत्नी और बेटे की मौत

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली है। इस घटना में पति ,पत्नी और बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बेटी की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
बेटी की हालत नाजुक
आपको बता दे आत्महत्या का ये मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का मामला है यहां गोहद के कठवां गुर्जर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ फांसी लगा ली। आपको बता दे धर्मेंद्र पुत्र मानसिंह गुर्जर और उनकी पत्नी अमरेश गुर्जर, बेटे प्रशांत गुर्जर के शव फांसी पर लटके मिले वहीं उनकी बेटी की जान बच गई लेकिन उसकी भी हालत फ़िलहाल गंभीर है। उसकी हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है अब जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। हालाकिं पुलिस को फ़िलहाल को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मरने ही वजह सामने आ पाएगी।
0 Comments