भिंड जिला अस्पताल में खून का सौदा: मरीज की मां से दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 लिए एडवांस; ऐसे बचें

Bhind News: भिंड के जिला अस्पताल में खून का सौदा: मरीज की मां से दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 लिए एडवांस; बचने के लिए ये करें

भिंड जिला अस्पताल में खून का सौदा: मरीज की मां से दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 लिए एडवांस; ऐसे बचें

हाइलाइट्स

  • जिला अस्पताल में खून का सौदा
  • 4500 की मांग, 3500 में फिक्स
  • आउटसोर्स कर्मचारी रह चुका है दलाल

Bhind News: मध्यप्रेदश के भिंड जिला अस्पताल से खून की दलाली का मामला सामने आया है, जहां भर्ती हुए मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर एक दलाल द्वारा मरीज की मां से 3500 रुपए में खून दिलवाने का सौदा किया गया।

आपको बता दें कि मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बिना एक्सचेंज किए 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध ‎कराने के लिए लिख दिया था। इस बात की भनक (Bhind News) स्पताल में घूम रहे दलाल को जैसे ही लगी तो ‎‎उसने मरीज की मां-चाचा से बात की‎ और खून दिलवाने के लिए सौदा कर लिया। इतना ही नहीं दलाल ने चाचा से 500 रुपए एडवांस भी ले लिए।

मरीज ने इस खून की सौदेबाजी को रिकॉर्ड कर लिया था। जब दलाल द्वारा रुपए लेने का VIDEO अस्पताल प्रबंधन के पास ‎पहुंचा,  तब अधिकारी हरकत में आए। ‎‎इसके बाद मरीज के परिजन ने ‎पुलिस में शिकायत की।

4500 रुपए की थी मांग, 3500 में सौदा फिक्स

आपको बता दें कि फूफ नगर की रहने वाली संगीता देवी अपने‎ 18‎ साल के बेटे श्याम सुंदर का इलाज करवाने ‎जिला अस्पताल आई थीं। श्याम सुंदर की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने ‎1 यूनिट खून चढ़वाने की बात‎ कही।

डॉक्टरर से संगीता ने कहा कि उनके साथ कोई ब्लड डोनेट करने वाला नहीं है। डॉक्टर ने पर्चे पर एक्सचेंज किए बिना खून उपलब्ध कराने के लिए लिख दिया।

इस बात की भनक वार्ड में घूम रहा सुनील उर्फ छोटू को लगी तो उसने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए मरीज की मां से सौदेबाजी करने की बात की।

दलाल ने कहा कि वो अपने दोस्त को बुलाकर ब्लड दिलवा देगा, लेकिन इसके एवज में उसे 4500 रुपए देना पड़ेंगे।

दलाल ने 500 रुपए लिए एडवांस

दलाल की बातें सुनकर संगीता ने कहा कि उनके पास इतने रुपए नहीं हैं, तो इस पर दलाल ने 3500 रुपए में सौदा फिक्स कर मरीज श्याम के चाचा से 500 रुपए एडवांस ले लिए। पास ही ‎पलंग पर लेटे मरीज श्यामसुंदर ने इस पूरी ‎घटना की मोबाइल फोन में ‎रिकॉर्डिंग कर ली।‎

आउटसोर्स कर्मचारी रह चुका है दलाल

बता दें कि छोटू उर्फ सुनील जिला अस्पताल में पहले आउटसोर्स कर्मचारी रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इस बात पर दावा करते हुए कहा कि उसकी इन्हीं हरकतों के कारण से उसे हटा दिया गया था।

सिविल सर्जन डॉ. गोयल के मुताबिक, मरीज को हम बिना किसी कॉस्ट के ब्लड दे चुके थे। रही बात आरोपी की तो उस पर FIR कराई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिंड जिला अस्पताल में खून का सौदा: मरीज की मां से दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 लिए एडवांस; ऐसे बचें

कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

भिंड (Bhind News) कलेक्टर‎ संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक, अस्पताल का कर्मचारी ​बनकर सौदा करने ‎वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के ‎अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ‎ब्लड बैंक से संबंधित मिल रही शिकायतों को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सात ही प्रभारी ‎को बदला जाएगा।‎

खून के दलालों से ऐसे बचें

- जब भी अस्पताल में इलाज के दौरान अगर मरीज को खून की जरूरत पड़ती है, तो जल्दवाजी में आकर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।

- ब्लड की जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से पहले सलाह लें, इसके बाद अपने परिचितों से बात करें। अगर फिर भी ब्लड की व्यवस्था नहीं होती है, तो अस्पताल प्रंबधंन से जाकर मिले।

- किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके सौदा न करें।

- अगर कोई व्यक्ति खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताता है, तो कन्फर्म करें।

ये खबर भी पढ़ें: Mothers Day 2024: भारत के इतिहास में दर्ज ऐसी 5 महिलाएं, जो बनी देश की जननी, जिन्होंने तोड़ी पुरुषवादी सोच

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article