भिंड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी Bhind Breaking Panchayat Chunav 2022 डॉ सतीश कुमार एस ने चुनाव कार्य में mp breaking news लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मचारियों panchayat chunav 2022 को तत्काल प्रभाव से उक्त सभी कर्मचारियों को म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील 1966 के तहत 9 के तहत निलंबित किया गया है।
जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उनमें शाउमावि क्र.2 के शिक्षक श्री राजीव कुमार चतुर्वेदी, शाउमावि जवासा के शिक्षक श्री अनूप कुमार पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक श्री अनिल कुमार सविता, शाउमावि रछेडी के माध्यमिक शिक्षक श्री संतोष यादव, शाउमावि क्र.2 के माध्यमिक शिक्षक श्री कमलेश भदौरिया, शाउमावि बबेडी के यूडीटी श्री उत्तम सिंह कुशवाह, शाउमावि अकोडा भृत्य श्री विनोद कुमार, अध्यापक श्री संतोष शर्मा, शाउमावि दबोह के प्राथमिक शिक्षक श्री सराफत खांन, शाउमावि कनावर के प्राथमिक शिक्षक श्री आदित्य सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड लहार के लेब सहायक श्री आशुतोष उपाध्याय को निलंबित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उक्त कर्मचारियों को मतदान दल अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र.1,2 एवं 3 पर नियुक्त किया गया था। वे अपने कर्तव्य पर बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे, मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु मोबाईल स्विच ऑफ रहा। उक्त कर्मचारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर म.प्र.पंचायत नियम 1995 के नियम 17 (1,2,3) का उल्लंघन किया गया।
छत्तीसगढ़ PM आवास योजना में बड़ा अपडेट: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिवारों को मिलेगा घर, केंद्र ने दी स्वीकृति
CG PM Awas Yojna: छत्तीसगढ़ में ज्यादातर नक्सली प्रभावी क्षेत्र हैं. इन नक्सलियों के परिवार वालों के लिए केंद्र सरकार...