Bhind Breaking News : विवाह समारोह में फटा गैस सिलेंडर, बच्चे समेत 11 लोग झुलसे, आग बेकाबू

Bhind Breaking News : विवाह समारोह में फटा गैस सिलेंडर, बच्चे समेत 11 लोग झुलसे, आग बेकाबू

भिंड। Bhind Breaking News: एमपी के भिंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। mp breaking news जहां एक शादी समारोह में गैस सिलेंडर gas cylender फटने से 11 लोग झुलस गए हैं। गोरमी के कचनाव कलां kachnav kalan की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि कचनाव कला गांव के अमर सिंह यादव के घर 22 फरवरी को बेटे की शादी है। जहां आज यानि 20 फरवरी को हल्दी haldi rasam की रस्म चल रही थी। तब ये घटना हुई।

खाना बनाते समय हुआ हादसा —
आपको बता दें हल्दी की रस्म के दौरान घर पर खाना बनाया जा रहा था। तब दोपहर 12.30 बजे अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जिससे 11 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है। बड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password