BHILAI: भिलाई के कुम्हारी का कपड़ा व्यवसायी पिछले चार दिनो से लापता है जिसका अब तक कुछ भी पता नही चल पाया है व्यवसायी के गुमशुदगी की रिपोर्ट कुम्हारी थाने में दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन में लग गई है ,पुलिस को 1 दिन पूर्व खारुन नदी के पास व्यवसायी की बाइक और मोबाइल फोन भी मिले है ,जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर गोताखोरों की मदद से नदी में भी युवक की खोजबीन की गई है हालांकि अब तक व्यवसायी का कुछ भी पता नही चल पाया है आपको बता दे कि 27 वर्षीय व्यवसायी जय कुमार साहू 28 जून से लापता है व्यवसायी कुम्हारी स्थित जय कलेक्शन नामक कपड़े का दुकान चलता है जिसे रोज की तरह बंद कर जय कुमार 28 जून को चंदनीडीह स्थित निवास के लिए निकला था। लेकिन जब देर रात घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन शुरु की ,जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ,पुलिस ने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जिसमे 28 जून को सवा 9 बजे के करीब व्यवसायी टोल क्रॉस करता भी दिख रहा है ,फिलहाल पुलिस इस मामले में बारिकी से हर पहलूओं को जांच कर रही है।Bhilai Textile businessman missing
Weekly Horoscope 2025: नए साल में मेष, वृष, मिथुन को मिलेगा भाग्य का साथ, 1,2,3 जनवरी किसके लिए है खास
Weekly Horoscope 30 Dec 2024- Dec-5 2025: भले ही नए सप्ताह की शुरुआत 30 दिसंबर से हो रही है, लेकिन...