Bhediya Teaser Out : ‘खौफ है इस जंगल में मेरे नाम का…. घने जंगल में भागते नजर आए वरूण, धमाकेदार टीजर रिलीज

Bhediya Teaser Out : ‘खौफ है इस जंगल में मेरे नाम का…. घने जंगल में भागते नजर आए वरूण, धमाकेदार टीजर रिलीज

Bhediya Teaser Out : बॉलीवुड के लिए फिल्मों की अपडेट के साथ खास अपडेट सामने आ रही है जहां पर स्टार एक्टर वरूण धवन ( Varun Dhawan) की फिल्म ‘भेड़िया’ का टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें सामने आए टीजर में वरूण जंगलों में भागते नजर आए तो वहीं टीजर ने फैंस को अपनी ओर खींचा है।

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, ट्रेलर से पहले फिल्म भेड़िया का एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसका वीडियो वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ये टीजर काफी शानदार लग रहा है। बताया जा रहा है कि, 19 अक्टूबर को वरुण धवन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा करने जा रहे हैं  जिस मौके पर वरूण धवन की इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आएगा। यहां टीजर की बात की जाए तो, 45 सेकंड के इस टीजर में जंगलों के बीच खूंखार भेड़िये की आवाजें सुनाई देती हैं. टीजर की शुरुआत जंगल से होती है और बैकग्राउंड में एक गाना प्ले हो रहा है ‘खौफ है इस जंगल में मेरे नाम का…पर क्या करूं मैं इस हाल का. पापी पेट बोले तुम मर रहे हो क्यूं खामखां.’ भेड़िये के आगे एक शख्स दौड़ता हुआ नजर आता है और फिर दिखाई देता है कि कुछ लोगों ने आग जलाया हुआ है और तभी आग में से एक भेड़िये का इमेज बनता दिखता है और वो जोर से चिल्लाता है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/37ev9Ra1CaHyWFI8.mp4"][/video]

जानें फिल्म के बारे में

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है वहीं पर बताते चलें कि, मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले ये फिल्म दूसरी फिल्म हो सकती है जिसके पहले स्त्री जैसी हॉरर फिल्म आ चुकी है। बताते चलें कि, वरुण धवन ने अब तक कई सारी एंटरटेनिंग फिल्में की हैं. ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी इंटेंस फिल्में करके एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन इस बार जो वो फिल्म लेकर आ रहे हैं, उसमें वो एक अलग ही रूप में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article