Advertisment

Bhavina Patel: पैरालम्पिक की टीटी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भाविना बोलीं- मैं खुद को नहीं मानती दिव्यांग...

पैरालम्पिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल Bhavina Patel ने शनिवार को कहा कि वह खुद को....

author-image
Bansal News
Bhavina Patel: पैरालम्पिक की टीटी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली भाविना बोलीं- मैं खुद को नहीं मानती दिव्यांग...

टोक्यो। पैरालम्पिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल Bhavina Patel ने शनिवार को कहा कि वह खुद को दिव्यांग नहीं मानती और टोक्यो खेलों में उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है।

Advertisment

बारह महीने की उम्र में पोलियो की शिकार हुई पटेल ने कहा, ‘‘मैं खुद को दिव्यांग नहीं मानती। मुझे हमेशा से यकीन था कि मैं कुछ भी कर सकती हूं और मैने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं है और Bhavina Patel पैरा टेबल टेनिस भी दूसरे खेलों से पीछे नहीं है।’’

उन्होंने Bhavina Patel कहा, ‘‘ मैने चीन के खिलाफ खेला है और यह हमेशा कहा जाता है कि चीन को हराना आसान नहीं होता है। मैने आज साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है। हम कुछ भी कर सकते हैं।’’ पटेल ने कहा कि खेल के मानसिक पहलू पर फोकस करने से उन्हें मैच के दौरान मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दिन सुबह चार बजे Bhavina Patel शुरू हो जाता है और मैं ध्यान तथा योग के जरिये मानसिक एकाग्रता लाने का प्रयास करती हूं। मैचों के दौरान कई बार हम जल्दबाजी में गलतियां करते हैं और अंक गंवा देते हैं लेकिन मैने अपने विचारों पर नियंत्रण रखा।’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे तकनीक सिखाई। उनकी वजह से ही मैं यहां तक पहुंच सकी। भारतीय खेल प्राधिकरण, टॉप्स, पीसीआई, सरकार, Bhavina Patel ओजीक्यू, नेत्रहीन जन संघ, मेरे परिवार को भी मै धन्यवाद देती हूं।’’

sports news Sports News In Hindi gold medal गोल्ड मेडल खेल समाचार Paralympics Tokyo Paralympics 2020 टोक्यो पैरालंपिक 2020 Bhavina Patel Table Tennis Paralympics 2020 bhavima-narendra modi bhavina patel final Bhavina Patel semifinal bhavina patel table tennis Bhavina Patel Tokyo bhavina patel-pm modi Bhavinaben Patel Paralympics final india performance in tokyo paralympics Miao Zhang of China modi wishes bhavina one step away from winning gold pm wishes bhavina semifinal bout table tennis event गोल्ड जीतने से एक कदम दूर चीन की मियाओ झांग टेबल टेनिस टेबल टेनिस इवेंट टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 तोक्यो पैरालिंपिक 2020 पैरालंपिक्स 2020 पैरालिंपिक्स फाइनल भविना पटेल फाइनल भाविना पटेल भाविना पटेल टेबल टेनिस भाविना पटेल सेमीफाइनल भाविना पैरालिंपिक फाइनल सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स न्यूज स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें