/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-7-4.jpg)
नई दिल्ली। Bhavani Devi खेल के गलियारे से भारत का अभिमान बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर भारत की तलवारबाज खिलाड़ी भवानी देवी ने बड़ा इतिहास रचा है। यहां एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में वर्ल्ड चैंपियन को मात देते हुए देश के लिए अब तक का पहला मेडल पक्का कर दिया है।
जानिए कैसा दिखाया खेल
आपको बताते चलें कि, तलवारबाज खिलाड़ी भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से मात देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यहां पर चैम्पिनशिप के साथ ही भारत का पहला मेडल ही भवानी ने पक्का कर लिया है। बताते चले कि, भवानी वर्ल्ड चैंपियन पर पूरी तरह से हावी नजर आईं और उन्होंने मिसाकी को मैच में कमबैक करने का कोई मौका नहीं दिया। बता दें कि मिसाकी इमूरा वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके खिलाफ भवानी का यह प्रदर्शन यकीनन तारीफ के काबिल है।
नहीं जीत पाई थी टोक्यो में खिताब
आपको बताते चले कि, भवानी का खेल प्रदर्शन जहां पर टोक्यो ओलंपिक में बेहद ही शानदार रहा है वहीं पर उस दौरान प्रतिभावान खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा था। वह देश को मेडल दिलाने से चूक गई थीं, लेकिन उनके प्रदर्शन की तारीफ हर तरफ हुई थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भवानी की जमकर प्रशंसा की थी।क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भवानी ने जापान की सिरी ओजाकी को 15-11 से पीटा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us