Bhatapara student suspended : फेयरवेल से प्राचार्य नाराज, 11वीं, 12वीं के 104 बच्चों पर कार्रवाई

Bhatapara student suspended : फेयरवेल से प्राचार्य नाराज, 11वीं, 12वीं के 104 बच्चों पर कार्रवाई, Bhatapara student suspended: Principal angry for Farewell party, 104 children of 11th, 12th were suspended

Bhatapara student suspended : फेयरवेल से प्राचार्य नाराज, 11वीं, 12वीं के 104 बच्चों पर कार्रवाई

भाटापारा। स्कूल परिसर के बाहर फेयरवेल पार्टी करने के मामले में 11वीं और 12वीं के 104 बच्चों पर कार्रवाई की गई है। इस पार्टी से नाराज प्राचार्य ने आदेश जारी करते हुए 11वीं और 12वीं के बच्चों को निलंबित कर दिया है। यह सभी बच्चे 14 जनवरी तक निलंबित रहेंगे। यह मामला भाटापारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का बतायाजा रहा है।

जानकारी के मुताबिक भाटापारा के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र फेयरवेल पार्टी मनाने के लिए एक होटल गए थे। मामला सात 7 जनवरी का बताया जा रहा है। स्कूल के अनुमति लिए बिना ही ये बच्चे कक्षा से गायब हो गए थे। इस बीच जैसे ही स्कूल में फेयरवेल पार्टी मनाने गए इन बच्चों की जानकारी लगी तो प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता मानते हुए बच्चों पर कार्रवाई की।

इन सभी बच्चों के अभिभावकों के लिए भी स्कूल में मिलाने के लिए बुलाया गया है। इस पूरे मामले में 22 छात्रों को निलंबित किए जाने और 82 छात्रों को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल केशव देवांगन पर सभी छात्रों ने मनमानी किए जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article