Bharthari Artist Amrita Barle: मशहूर भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन,अस्‍पताल में ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार

Bharthari Artist Amrita Barle Death: छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार अमृता बारले को निधन हो गया है। बारले ने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

Bharthari Artist Amrita Barle: मशहूर भरथरी कलाकार अमृता बारले का निधन,अस्‍पताल में ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। Bharthari Artist Amrita Barle Death: छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार अमृता बारले का निधन हो गया है। बारले ने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

बता दें कि अमृता बारले मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथरी एवं पंथी कलाकार थी। उनका जन्म 2 मई 1958  में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिल के बठेना गांव में हुआ था।

अस्पताल में ली अंतिम सांस

बताया जा रहा है कि अमृता बारले का स्‍वास्‍थ्य बीते कई दिनों से खराब चल रहा था। जिसके चलते उन्‍हें भिलाई की शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रहीं थी। वहीं बारले का 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे अंतिम सांस ली।

आज होगा अंतिम संस्‍कार

आज सुबह 12 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निज निवास आशीष नगर भिलाई में रखा गया है। इसके बाद उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

13 October History: रुपहले पर्दे पर चमकने वाले सितारे किशोर कुमार की पुण्यतिथि आज, जाने आज की घटनाएं

Bengal Police Constable: राज्य में कांस्टेबलों के 12 हजार रिक्त पदों पर होगी भर्ती, युवाओं के लिए खुशखबरी

Dhanteras 2023: धनतेरस की रात से लगातार पांच दिन तक करना न भूलें ये उपाय, भर जाएगा कुबेर का खजाना

Dhanteras 2023: धनतेरस की रात से लगातार पांच दिन तक करना न भूलें ये उपाय, भर जाएगा कुबेर का खजाना

MPPSC Exam Schedule: चुनाव को देखते हुए, MPPSC ने परीक्षा शेड्यूल में किया बदलाव, अब इन तारीखों पर होगी परीक्षा

Chhattisgarh News, Amrita Barle passes away, Bharathari artist Amrita Barle, Durg News, Death of folk artist Amrita Barle अमृता बारले का निधन, भरथरी कलाकार अमृता बारले, दुर्ग न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article