भारतपे अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी -

भारतपे अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने बुधवार को कहा कि वह अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने के लिए अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने एक वेंचर ऋण फर्म इनोवेन कैपिटल से 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बताया, ‘‘भारतपे अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने पर काम कर रही है, और ऐसे में हमारे लिए संस्थागत ऋण हासिल करना महत्वपूर्ण है। हमारी योजना अगले दो वर्षों में ऋण वित्त पोषण के जरिए 50-70 करोड़ डॉलर (3,600 करोड़ रुपये से 5,118 करोड़ रुपये) जुटाने की है।’’

भारतपे समूह के अध्यक्ष सुहैल समीर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें खुशी है कि इनोवेन कैपिटल इस यात्रा में हमारा पहला मददगार है। हम मजबूत संबंध बनाने के लिए इनोवेन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password