Advertisment

Flights Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, 14 मई तक 32 एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों पर रोक

Flights Cancelled: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते केंद्र सरकार ने देश के 32 हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानों की आवाजाही पर रोक को 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है।

author-image
Shashank Kumar
Ban on Flight Operations, Flights Cancelled

Ban on Flight Operations, Flights Cancelled

Air India Travel Advisory, Ban on Flight Operations, Flights Cancelled: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते केंद्र सरकार ने देश के 32 हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानों की आवाजाही पर रोक को 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है, ताकि सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी आतंकी खतरे या हमले की संभावना को पूरी तरह निष्क्रिय किया जा सके।

Advertisment

इन एयरपोर्ट्स पर 14 मई तक उड़ानें पूरी तरह बंद

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने एक एडवाइजरी (Air India Travel Advisory) में बताया कि जिन 32 एयरपोर्ट्स पर अस्थायी रूप से उड़ानें बंद (Flights Cancelled) की गई हैं, उनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाके शामिल हैं। इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है और विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इन हवाई अड्डों पर संचालन किया गया बंद

  1. अधमपुर
  2. अम्बाला
  3. अमृतसर
  4. अवंतीपुर
  5. बठिंडा
  6. भुज
  7. बीकानेर
  8. चंडीगढ़
  9. हलवारा
  10. हिंडन
  11. जैसलमेर
  12. जम्मू
  13. जामनगर
  14. जोधपुर
  15. कांडला
  16. कांगड़ा (गग्गल)
  17. केशोद
  18. किशनगढ़
  19. कुल्लू मनाली (भुंतर)
  20. लेह
  21. लुधियाना
  22. मुंद्रा
  23. नलिया
  24. पठानकोट
  25. पटियाला
  26. पोरबंदर
  27. राजकोट (हीरासर)
  28. सरसावा
  29. शिमला
  30. श्रीनगर
  31. थोइस
  32. उत्तरलाई

ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद NOTAM जारी

यह निर्णय (Air India Travel Advisory) ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान की ओर से बीते 24 घंटे में जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए हैं। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हालातों के मद्देनज़र सरकार ने ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी कर हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।

Advertisment

एयरलाइनों ने दी एडवाइजरी

Air India, IndiGo समेत कई घरेलू एयरलाइनों ने फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और यात्रियों के लिए यात्रा स्थिति जांचने, री-बुकिंग और रिफंड के लिंक उपलब्ध कराए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेक (SLPC) अनिवार्य कर दिया गया है और विज़िटर एंट्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Varanasi on High Alert:वाराणसी में 30 स्थानों पर लगे वार्निंग सायरन, हथियारबंद जवान तैनात, कभी भी हो सकता है Black Out !

जमीनी और हवाई सुरक्षा दोनों स्तरों पर सख्ती

सरकार ने हवाई सुरक्षा के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी कड़ी चौकसी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट्स पर एयर मार्शल्स की तैनाती की जा रही है, जबकि आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से पहले ही निपटा जा सके और नागरिकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

Advertisment

मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और जरूरत के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर सीमा पर तनाव कम होता है, तो उड़ानें पुनः बहाल की जा सकती हैं, लेकिन तब तक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:    IMF Loan Pakistan India Protest: IMF से पाकिस्तान को मिली एक अरब डॉलर की मदद, भारत ने किया विरोध, फिर भी मिली मंजूरी

Hafiz Saeed travel advisory pakistani news भारत-पाकिस्तान india news live pakistan pm Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर Operation Sindoor India India-Pakistan war updates Air India Travel Advisory Arrival Departure At Airport एयर इंडिया ट्रैवल एडवाइजरी भारत पाकिस्तान युद्ध अपडेट एयरपोर्ट पर आगमन प्रस्थान operation sindoor news india attack on pakistan today sindoor attack news india Pakistan latest news on india pakistan war india pak latest news india bombs Pakistan india pakistan news live पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक 24 Airports Shut Amid Pakistan Missile Attacks check travel advisory Ban on Flight Operations Flights Cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें