Air India Travel Advisory, Ban on Flight Operations, Flights Cancelled: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते केंद्र सरकार ने देश के 32 हवाई अड्डों पर घरेलू उड़ानों की आवाजाही पर रोक को 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है, ताकि सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी आतंकी खतरे या हमले की संभावना को पूरी तरह निष्क्रिय किया जा सके।
इन एयरपोर्ट्स पर 14 मई तक उड़ानें पूरी तरह बंद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने एक एडवाइजरी (Air India Travel Advisory) में बताया कि जिन 32 एयरपोर्ट्स पर अस्थायी रूप से उड़ानें बंद (Flights Cancelled) की गई हैं, उनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाके शामिल हैं। इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है और विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इन हवाई अड्डों पर संचालन किया गया बंद
- अधमपुर
- अम्बाला
- अमृतसर
- अवंतीपुर
- बठिंडा
- भुज
- बीकानेर
- चंडीगढ़
- हलवारा
- हिंडन
- जैसलमेर
- जम्मू
- जामनगर
- जोधपुर
- कांडला
- कांगड़ा (गग्गल)
- केशोद
- किशनगढ़
- कुल्लू मनाली (भुंतर)
- लेह
- लुधियाना
- मुंद्रा
- नलिया
- पठानकोट
- पटियाला
- पोरबंदर
- राजकोट (हीरासर)
- सरसावा
- शिमला
- श्रीनगर
- थोइस
- उत्तरलाई
ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद NOTAM जारी
यह निर्णय (Air India Travel Advisory) ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान की ओर से बीते 24 घंटे में जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए हैं। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हालातों के मद्देनज़र सरकार ने ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी कर हवाई क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है।
एयरलाइनों ने दी एडवाइजरी
Air India, IndiGo समेत कई घरेलू एयरलाइनों ने फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और यात्रियों के लिए यात्रा स्थिति जांचने, री-बुकिंग और रिफंड के लिंक उपलब्ध कराए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेक (SLPC) अनिवार्य कर दिया गया है और विज़िटर एंट्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जमीनी और हवाई सुरक्षा दोनों स्तरों पर सख्ती
सरकार ने हवाई सुरक्षा के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी कड़ी चौकसी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट्स पर एयर मार्शल्स की तैनाती की जा रही है, जबकि आंतरिक सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से पहले ही निपटा जा सके और नागरिकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और जरूरत के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर सीमा पर तनाव कम होता है, तो उड़ानें पुनः बहाल की जा सकती हैं, लेकिन तब तक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: IMF Loan Pakistan India Protest: IMF से पाकिस्तान को मिली एक अरब डॉलर की मदद, भारत ने किया विरोध, फिर भी मिली मंजूरी