Olympic 2036: 2036 में भारत में होगा ओलंपिक! PM मोदी ने काशी के खिलाड़ियों से की मेडल जीतने की अपील

Olympic 2036: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कराने की तैयारियों का जिक्र किया।

Olympic 2036: 2036 में भारत में होगा ओलंपिक! PM मोदी ने काशी के खिलाड़ियों से की मेडल जीतने की अपील
 हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने किया Olympic 2036 का जिक्र
  • काशी को मिल रही हैं विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं
  • हर-हर महादेव' के साथ संबोधन का समापन

Olympic 2036: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कराने की तैयारियों का जिक्र किया। उन्होंने काशी के युवाओं से अभी से मेडल जीतने की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया।

PM मोदी के प्रमुख बयान

"2036 में ओलंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। "लेकिन मेडल जीतने के लिए काशी के युवाओं को आज से ही कड़ी मेहनत शुरू करनी होगी।" "वाराणसी में नए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें।" "काशी की खेल प्रतिभा को विश्व स्तर पर पहचान दिलानी है।

यह भी पढ़ें: Agra Masjid: दंगा कराने की साजिश, जामा मस्जिद में नजरुद्दीन ने फेंका था मरे सुअर का सिर, पुलिस ने 5 घंटे में किया खुलासा

काशी को मिल रही हैं विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं

नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। खेल अकादमियों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है।

"काशी भारत की एकता की मिसाल"

PM मोदी ने यूनिटी मॉल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां देशभर के उत्पाद एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे। उन्होंने काशी की सांस्कृतिक विविधता की सराहना करते हुए कहा – "काशी की हर गली में भारत की अलग-अलग छवि दिखती है। यहां तमिल संगमम जैसे आयोजन होते हैं, जो देश की एकता को मजबूत करते हैं।"

2036 ओलंपिक भारत की तैयारियां

आईओसी (IOC) से बातचीत जारी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मुख्य वेन्यू बनाने की योजना, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और वाराणसी जैसे शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।

अंत में 'हर-हर महादेव' के साथ संबोधन का समापन

PM मोदी ने अपने भाषण का समापन "नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव" के उद्घोष के साथ किया और काशी की आध्यात्मिक एवं आधुनिक पहचान को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

Meerut BJP Councilor:  भाजपा पार्षद ने कूड़ा गाड़ी न आने पर कर्मचारियों पर चला दी गोली, हड़ताल पर सारे कर्मचारी

मेरठ के वार्ड-18 सरायकाजी में कूड़ा गाड़ी न पहुंचने पर भाजपा पार्षद रविंद्र कुमार ने नगर निगम के कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में एक ड्राइवर गोलीबद्ध हो गया, जबकि दूसरा कर्मचारी भगदड़ में घायल हुआ। कर्मचारियों ने पार्षद को पकड़कर पीटा और उसकी पिस्टल छीन ली। घटना के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी।पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article