Bharat Matrimony Holi Viral Video : भारत मैट्रिमोनी ने 75 सेकेंड का शेयर किया एक वीडियो ! यूजर्स बोले- पवित्र होली को न घसीटें

बॉयकॉट भारत मैट्रिमोनी ट्रेंड कर रहा है आखिर इस साइट को क्यों बंद करने के सवाल उठ रहे तो सराहना मिल रही है।

Bharat Matrimony Holi Viral Video : भारत मैट्रिमोनी ने 75 सेकेंड का शेयर किया एक वीडियो ! यूजर्स बोले- पवित्र होली को न घसीटें

Bharat Matrimony Holi Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल सामने आ रहा है जहां पर बॉयकॉट भारत मैट्रिमोनी ट्रेंड कर रहा है आखिर इस साइट को क्यों बंद करने के सवाल उठ रहे तो सराहना मिल रही है। क्या मामला है जो वायरल हो रहा है। जिस पर जमकर कमेंट सामने आ रहे है।

महिला दिवस पर शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, यहां पर  होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत मैट्रिमोनी ने 75 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था जो अब बवाल बन गया है। इसमें दिखाया गया कि, एक महिला को तरह-तरह के रंगों के साथ दिखाया गया है, लेकिन जैसे ही वो अपने चेहरे से रंग धोना शुरू करती है वैसे ही चोट के निशान दिखने लगते हैं. फिर टेक्स्ट आता है जिसमें लिखा होता है कि कुछ रंग आसानी से नहीं धुलते. वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही समय बाद वायरल हो गया और इसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा भी शुरू हो गया।

https://twitter.com/i/status/1633468911772651520

वीडियो पर यूजर्स के आए कमेंट

यहां पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि, वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट सामने आए है जिसमें “ट्रेनों में महिलाओं को परेशान किया जाता है तो क्या ये ट्रेनों की गलती है? क्या वो ट्रेनों में जाना बंद कर देती हैं? उत्पीड़न एक बुराई है, हम सभी को एक साथ लड़ने की जरूरत है, कृपया करके इसमें पवित्र होली को न घसीटें.” वहीं कई ने सराहना करते हुए कहा कि, “ये वास्तव में भारत मैट्रिमोनी की बहादुरी है. त्योहार एक दर्दनाक अनुभव नहीं हो सकते हैं और न ही होने चाहिए. सम्मान और सहमति जरूरी है. ये संदेश उन पुरुषों को देने के लिए महिला दिवस से अच्छा समय क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article