Bharat Jodo Yatra: शेवला गांव से फिर शुरू हुई राहुल गांधी की दांडी यात्रा ! 66 वें दिन में किया प्रवेश

Bharat Jodo Yatra: शेवला गांव से फिर शुरू हुई राहुल गांधी की दांडी यात्रा ! 66 वें दिन में किया प्रवेश

हिंगोली। Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से फिर शुरू हुई।

6 राज्यों से होकर गुजरी यात्रा

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा आरती गांव, पारडी मोड़ बस स्टैंड और कलामनुरी जिला परिषद हाई स्कूल मैदान से होकर गुजरेगी और कलामनुरी के ‘शंकरराव सातव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ परिसर में रातभर रुकेगी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर चुकी है और अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है।

3570 किमी की दूरी तय की

लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। 20 नवंबर को यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article