भोपाल। Bharat Jodo Yatra कांग्रेस पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के साथ अपनी पार्टी को मजबूती देने का अभियान चला रही है। तो वहीं विरोधी पार्टी यानि बीजेपी भी इन पर यात्रा को लेकर निशाना साध रही है। कुछ ऐसा ही एमपी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ने नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रही है।
क्या हैं मंत्री भूपेंद्र सिंह ने —
मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा को लेेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह bhuppendra siingh ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस का उपद्रव हो रहा है।
खंडवा में जूतमपैजार, इंदौर में हंगामा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नहीं, भारत तोड़ो यात्रा है। कश्मीर मुद्दा, आतंकवाद कांग्रेस की देन हैं। साथ ही भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ के विरोध मामले पर दी
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज बयान देते हुए कहा कि कमलनाथजी अपने ऊपर लगे आरोप भुला सकते हैं पर जिन्होंने उसे भोगा वो उनके कृत्य कैसे भूल सकते हैं? स्वाभाविक है कि इंदौर में कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं का सम्मान सिख संगत को स्वीकार नहीं होगा। आयोजकों को सिख समाज से माफी मांगनी चाहिये क्योंकि कमलनाथजी तो मांगने से रहे .. आप को बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये इंदौर पहुंचे. उनके वहां से जाते ही मंच से उनका विरोध किया गया. इस दौरान यहां उनके खिलाफ नारे भी लगाए गए. दरअसल इंदौर के खालसा स्टेडियम में गुरु नानक जयंती के अवसर पर पहुंचे एक कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने मंच से कमलनाथ का विरोध किया
कमलनाथजी अपने ऊपर लगे आरोप भुला सकते हैं पर जिन्होंने उसे भोगा वो उनके कृत्य कैसे भूल सकते हैं?
स्वाभाविक है कि इंदौर में @OfficeOfKNath जी और कांग्रेस नेताओं का सम्मान सिख संगत को स्वीकार नहीं होगा।
आयोजकों को सिख समाज से माफी मांगनी चाहिये क्योंकि कमलनाथजी तो मांगने से रहे .. pic.twitter.com/gOUTvsgBA3— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) November 9, 2022
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर वार —
आपको बता दें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भूपेंद्र सिंह bhuppendra siingh ने कहा कि राहुल गांधी पहली बार भोपाल नहीं आ रहे हैं। पहले भी जब आए थे तब भी उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे, मोबाइल की फेक्ट्री लगाएंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बार भी आकर कोई झूठा वादा करेंगे। स्ट्रीट लाइट को लेकर मंत्री ने कहा कि आज बुधवार को दोनों विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। बातचीत करके रास्ता निकालेंगे। इसका बाद स्ट्रीट लाइट चालू हो जाएगी।