भोपाल। Bharat Jodo Yatra भोपाल से बुरहानपुर के लिए शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। mp breaking news इसी के साथ राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद बुरहानपुर तक पैदल यात्रा शुरू हो गई। आपको बता दें इस यात्रा का स्वागत 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में प्रवेश कर रही है। आरिफ मसूद द्वारा यात्रा की शुरूआत हबीबगंज स्थित राजीव गांधी चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी।
12 दिन में पूरी होगी यात्रा —
इस पैदल यात्रा में विधायक मसूद 150 लोगों के साथ 12 दिन में 350 किमी की यात्रा पूरी करेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बाल्वों बसों का इंतजाम किया गया है।इतना ही नहीं इसके लिए भोजन पानी की भी व्यवस्था की गई है। जिसके लिए लोगों को रास्ते में होटलों पर भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इतना ही नहीं यहां चलित शौचालय भी हैं। ताकि यात्रा में शामिल लोगों को असुविधा न हो।
बढ़ती महंगाई बचाने का है संकल्प —
विधायक मसूद द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार वे स्वतंत्रता की लड़ाई में महात्मा गांधी के साथ तो शामिल नहीं हो पाए। लेकिन अब उन्हें राहुल गांधी के साथ चलने का अवसर मिल रहा है। देश में बढ़ती महंगाई, घृणा और अराजकता के विरुद्ध लड़ने और संविधान को बचाने संकल्प लेकर इस यात्रा में शामिल होंगे।
इस रास्ते से होते हुए पहुंचेंगे बुरहानपुर
यह यात्रा भोपाल से मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बरखेड़ी जोड़, बुधनी, नर्मदापुरम, सावल खेड़ा, टिमरनी, हरदा, मसनगाव, आशापुर, खंडवा, सिरपुर और जीरी होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी।
पूर्व सीएम @OfficeOfKNath इस यात्रा को दिखाई हरी झंड़ी, 350 किमी की यात्रा पूरी करेंगे कांग्रेस विधायक @arifmasoodbpl
#BharatJodoYatra #भारतजोड़ोयात्रा @bharatjodo @ShashankINCVDS @RahulGandhi @INCMP @pcsharmainc @jitupatwari @KunalChoudhary_ @MpPMC @Vibhapatelincmp pic.twitter.com/65q4zmEs4x— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 10, 2022