Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट के एसटी-एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ देशभर में बुधवार को 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया है। इसमें दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। कई राज्यों में भारत बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है।
तो वहीं राजधानी दिल्ली में भारत बंद को लेकर व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) का कहना है कि दिल्ली में सभी के सभी 700 बाजार खुले रहेंगे। वहीं, राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है।
सपा का भारत बंद को समर्थन
भारत बंद का समर्थन समाजवादी पार्टी ने किया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। यह शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करनेवालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद
बता दें कि भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा आरक्षण के खिलाफ दिए गए फैसले के विरोध में हम आज भारत बंद रखेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है। उन्होंने इसके बाद आगे कहा कि अगर आप बुधवार को घर से बाहर जाने पर विचार कर रहे हैं तो आपका इरादा बदल लीजिए।
हम आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि सतर्ककर रहे हैं ताकि बाहर निकलने पर आप किसी तरह की परेशानियों में नहीं फंस जाए। रोड पर वाहनों के कम चलने की संभावना है। बस, ट्रेन सहित अन्य यातायात के अन्य साधनों पर भी भारत बंद का असर दिखाई देगा।
दिल्ली में खुले रहेंगे बाजार
पूरे भारत बंद का असर राजधानी दिल्ली के बाजारों में दिखाई देने वाला नहीं है। दरअसल दिल्ली के व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन CTI का कहना है कि दिल्ली में सभी के सभी 700 बाजार खुले रहेंगे। आगे कहा कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, सरोजिनी नगर समेत सभी बाजार खुले रहेंगे। भारत बंद को लेकर उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर किसी ने भी व्यापारी संगठनों से ना ही संपर्क किया और ना ही समर्थन मांगा है, इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के सभी 56 इंडस्ट्रियल एरिया भी पूरी तरह से खुले रहेंगे।
सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
भारत बंद की वजह से पूर्णिया के सभी निजी स्कूलों ने बुधवार को छुट्टी की घोषणा की है ताकि स्कूली बच्चों को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। हालांकि, सभी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। आरक्षण के मुद्दे पर कई दल भारत बंद के आह्वान में शामिल हैं। इसमें बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, दलित आदिवासी मोर्चा और अन्य कई दल शामिल हैं। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत बंद का MP में मिला-जुला असर: समर्थन में बसपा-जयस और सपा, खंडवा में मार्केट खुला, ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी
ये भी पढ़ें- Bharat Bandh Today: SC-ST आरक्षण के मुद्दे पर आज भारत बंद, सुबह 6 से शाम 5 बजे तक रहेगा बंद