Bharat Bandh: किसान प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से जारी किसानों का प्रदर्शन आज एक बार फिर सुर्खियों में है। किसान संगठनों ने आज यानी सोमवार को भारत बंद बुलाया है, जिसे कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन भी दिया है। अब प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत की खबर है। बता दें कि, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।