भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में चुनावी शोर शनिवार 3 दिसंबर से बंद हो गया है। अब यहां नेता नहीं, 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर के मतदाता बोलेंगे। सोमवार, 5 दिसंबर 2022 को वोटिंग होगी। इससे पहले शनिवार को नेताओं ने अपनी पार्टी की जाते के लिए पूरी ताकत झोंक दी। बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के समर्थन में प्रचार किया। तो वहीं कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी सावित्री मंडावी भी अपनी पूरी ताक झोंक दी। अब 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर में 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करते हुए अपना नेता चुनेंगे।
कांग्रेस का प्रचार
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में सीएम भूपेश बघेल ने खनपुरी चारामा में जनसभा की। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बीजेपी का प्रचार
चारामा में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह ने रोड शो के माध्यम से आमजनों से भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
फैक्ट-
– कांकेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) उप निर्वाचन
– 01 लाख 95 हजार 822 मतदाता
– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला
– 05 दिसम्बर को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान
– कुल 256 मतदान केन्द्र बनाए गए
– 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील
– 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील
– 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील
– 95 हजार 266 पुरुष मतदाता
– 01 लाख 555 महिला मतदाता
– 01 तृतीय लिंग मतदाता
– 256 मतदान दल गठित किए गए
– प्रत्येक मतदान दल में 1 पीठासीन अधिकारी, 1 मतदान अधिकारी क्रमांक एक, 1 मतदान अधिकारी क्रमांक दो और 1 मतदान अधिकारी क्रमांक तीन की ड्यूटी लगाई गई है
– रिजर्व दल भी बनाए गए हैं।
– 30 सेक्टर अधिकारी भी बनाए गए