भोपाल। कोरोना काल के दौरान एक ओर लोगों में मानसिक तनाव की समस्या देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कोविड अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज डांस और मस्ती कर अपना तनाव दूर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो भोपाल के कोविड केयर सेंटर से सामने आया है। होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती दो साल के बच्चे ने जमकर भांगड़ा किया। बच्चे और उसकी मां समेत परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन अस्पताल में बच्चे और उसकी मां ही भतीं हैं। अस्पताल में जब भांगड़े की धुन बजी तो बच्चा भी थिरक उठा। उसे देख वहां भर्ती कोरोना मरीज भी इस मासूम के साथ नाच उठे। कुछ देर के लिए ही सही सबके चेहरे से कोरोना का डर खत्म हुआ। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों का माइंड फ्रेश करने के लिए भांगड़ा का आयोजन किया था।
ये है मामला
होशंगाबाद रोड स्थित नोबल अस्पताल में एक दो साल का बच्चा कोरोना संक्रमित है। कोरोना संक्रमित इस बच्चे और उसकी मां का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो साल का बच्चा और उसकी मां समेत परिवार के 6 लोग पॉजिटिव हैं, लेकिन अस्पताल में बच्चा और उसकी मां ही भर्ती हैं। मंगलवार को जब अस्पताल में भांगड़े की धुन बजी तो दो साल का बच्चा थिरक उठा। उसे देखकर यहां भर्ती 38 कोरोना मरीज भी इस बच्चे के साथ नाच उठे। कुछ देर के लिए सबके चेहरे से कोरोना का डर खत्म देखा गया।
बच्चा हमेशा मास्क लगाए रहता है
बच्चे की मां बताती हैं कि बच्चा हमेशा मास्क लगाए रहता है। बच्चे की मां का कहना है अब धीरे धीर सुधार हो रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही अस्पातल से छूट्टी हो जाएगी। गौरतलब है कि पीपीई किट पहने डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ ने भी बच्चे और मरीजों के साथ डांस किया। डॉक्टर्स का कहना था कि कोरोना पीड़ित बच्चे को मोटिवेट करने के लिए बच्चे के साथ भांगड़ा किया है।