Bhander News: भांडेर मेले में खुलेआम चल रहा जुआ—सट्टा, पुलिस बेखौफ

Bhander News: भांडेर मेले में खुलेआम चल रहा जुआ—सट्टा, पुलिस बेखौफ Bhander crime News Gambling is going on openly in Bhander fair betting vkj

Bhander News: भांडेर मेले में खुलेआम चल रहा जुआ—सट्टा, पुलिस बेखौफ

राजेश त्रिपाठी/भांडेर : भांडेर में चल रहे मेला में इन दिनों जुआरी गैंग लोगों को ठगने में मशगूल हैं। भांडेर में चल रहा मेला भांडेर थाने से बिल्कुल लगा हुआ है। इसके बावजूद मेले में पिछले 04 दिनों से कैसीनों के पैटर्न पर जुआरी जुआ खिलाकर लोगों को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। जुआरी अपना पूरी तरह से गैंग बनाकर काम करते हैं। उनकी गैंग में बाकायदा लोगों को जुए के प्रलोभन देकर 10 के 100 मिलेंगे कहकर लोगों को लाया जाता है और उसी के बीच के व्यक्तियों को बाकायदा लोगों के बीच में खड़ा करके उन्हें भारी-भरकम रकम देते हुए दिखाया जाता है और जिन्हें फंसा कर लाया जाता है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-06-at-7.55.30-AM.mp4"][/video]

4 दिनों से चल रहे इस जुए पर प्रशसान कोई कार्रवाई नहीं कर सका है। इतना ही नहीं प्रशासनिक इतनी महरबान है कि बाकायदा इसके चारों ओर घूमने वाले सुरक्षाकर्मी लगता है सिर्फ इसीलिए तैनात किए गए हैं कि उक्त जगह कोई उपद्रव ना हो। जब हमारे संवाददाता के द्वारा उक्त स्थल पर जाकर वीडियो बनाया गया तो जुआरियों की गैंग में से दो चार लोग उपद्रव करने के उद्देश्य पास में आए जिसे भापकर हमारे संवाददाता ने जगह से जाना उचित समझा।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-06-at-7.55.31-AM.mp4"][/video]

जब थाना भाड़ेर में चल रही शांति समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष जब इस बात को रखा गया तो एसडीओपी भांडेर के द्वारा कहा गया कि अभी इस बात के लिए समय नहीं है। होली के लिए शांति समिति की बैठक रखी गई है सिर्फ त्यौहार से संबंधित बात करें। जिसके बाद बैठक में उपस्थित अन्य नगर के सामाजिक एवं प्रतिष्ठित लोगों ने पुलिस अधिकारियों की बात का विरोध किया एवं बैठक छोड़कर जाने का मन बना लिया। जिसके बाद अधिकारियों ने मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा चालू करदी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article