Bhai Dooj 2023: बिहार में अनोखा है भाई दूज मनाने का रिवाज, जानिए क्या है परंपरा

Bhai Dooj 2023: भाई दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।

Bhai Dooj 2023: बिहार में अनोखा है भाई दूज मनाने का रिवाज, जानिए क्या है परंपरा

Bhai Dooj Bihar: पांच पर्वों की शृंखला दीपावली का आखिरी दिन भाई दूज के नाम से जाना जाता है। इसे यम द्वितीया भी कहते हैं। कहते हैं कि भगवान सूर्य की पुत्री यमुना ने इस दिन अपने बड़े भाई यमराज को भोजन कराया था। इससे यमराज ने प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था। जो भी बहनें आज के दिन अपने भाईयों को भोजन कराएंगी, उन्हें सूर्य देव और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी। ये तो हुई देशभर में यम द्वितीया मनाने के प्रचलन की बात, लेकिन बिहार की परंपरा में ये रिवाज अपना अलग ही स्थान रखता है।

बिहार में भाई दूज

बिहार में भाई दूज पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। दरअसल इस दिन बहनें भाइयों को डांटती हैं और उन्हें भला बुरा कहती हैं और फिर उनसे माफी मांगती हैं। दरअसल यह परंपरा भाइयों द्वारा पहले की गई गलतियों के चलते निभाई जाती है। इस रस्म के बाद बहनें भाइयों को तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाती हैं।

इसके अलावा बिहार के जो हिस्से यहां पं.बंगाल से सटे हुए हैं, उनमें इस उत्सव के दौरान वहां की छटा नजर आती है।

[caption id="attachment_273647" align="alignnone" width="859"]bhai dooj puja vidhi bhai dooj puja vidhi[/caption]

भाई तिहार की है परंपरा
इसी तरह नेपाल और इससे सटे बिहार के इलाकों में भाई दूज का पर्व भाई तिहार के नाम से जाना जाता है। तिहार का मतलब तिलक या टीका होता है। इसका एक अर्थ त्योहार से भी है। इसके अलावा भाई दूज को भाई टीका के नाम से भी मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाइयों के माथे पर सात रंग से बना तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु व सुख, समृद्धि की कामना करती हैं।

भाई दूज पर्व भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और प्यार का प्रतीक है। सात रंगों का अर्थ है, भाई के जीवन में हर प्रकार की खुशियां रहें और सूर्य के सातों रंग उसकी जिंदगी में बिखरे रहें।

ये भी पढ़ें:

Maheswar Mohanty Dies: नहीं रहे ओडिशा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर मोहंती, 67 वर्ष की उर्म में ली आखरी सांस

Kanker Rainbow Polling Booth: कांकेर में बना इंद्रधनुष थीम वाला मतदान केंद्र, थर्ड जेंडर के जवान है तैनात

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग पर पीएम मोदी की अपील, कहा- ‘वोट जरूर डालें’

Bihar Winter Assembly: बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, आज पेश होंगे जातिगत जनगणना रिपोर्ट के आर्थिक आंकड़े

Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों छिपाकर जलाया जाता है यम के नाम ​दीया, ये है सही तरीका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article