राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भारत के जन्म दर में गिरावट पर चिंता जताते हुए ‘तीन बच्चे’ पैदा करने की वकालत की है… उन्होंने भारतीयों से तीन संतान पैदा करने की अपील की है….इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है…उन्होनें कहा कि भागवत ने खुद शादी नहीं की है…’तीन बच्चे बीजेपी को वोट देने के लिए पैदा करें’ ऐसी सलाहों की जरूरत नहीं है…जिसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी पलटवार किया..उन्होनें कहा कि कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा दिखता है…भूपेश बघेल का इशारा हिंदू समाज के प्रति है।