Bhagwan Jagannath Rath Yatra: माचिस की तीलियों से बनाया एक छोटा जगन्नाथ रथ, क्या आपने देखा

दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है। यहां पर एक कलाकार ने चॉक और माचिस की तीलियों से एक छोटा जगन्नाथ रथ बनाया।

Bhagwan Jagannath Rath Yatra: माचिस की तीलियों से बनाया एक छोटा जगन्नाथ रथ, क्या आपने देखा

ओडिशा: Bhagwan Jagannath Rath Yatra आज से जहां पर भुवनेश्वर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरूआत हो चुकी है वहीं पर दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है। यहां पर एक कलाकार ने चॉक और माचिस की तीलियों से एक छोटा जगन्नाथ रथ बनाया।

 

कलाकार ने कही ये बात

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर रथ बनाने वाले कलाकार एल. इश्वर राव ने बताया कि, पिछले 2 साल रथ यात्रा भक्तों के बिना हुई थी लेकिन इस बार यह यात्रा भक्तों के साथ हो रही है। मैं कुछ बनाना चाहता था, तो मैंने 7.5 इंच का रथ बनाया है जिसमें 15 दिन लगें।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article