Bhado Month 2021 : श्री कृष्ण काे प्रिय है भादाै, जानें पूरे त्योहार

Bhado Month 2021 : श्री कृष्ण काे प्रिय है भादाै, जानें पूरे त्योहार

नई दिल्ली। श्रीकृष्ण की भक्ति का Bhado Month 2021 माह यानि भादौ का महीना आज से शुरू हो चुका है। आज यानि 23 अगस्त से भादौ के महीने की शुरूआत हो चुकी है। यह 20 सितंबर तक रहेगा। जिस प्रकार श्रावण माह के आते ही व्यक्ति शिवमय हो जाते हैं। यह माह पूरी तरह श्रीकृष्ण और गणेशमय होने वाला है।
सावन की पूर्णिमा के बाद से भादौ माह शुरू हो जाता है। जिसे भाद्रपद महीना भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग में इसकी गिनती छठवें महीने के रूप में होती है। वहीं यह चतुर्मास का दूसरा महीना होता है।
स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का है माह
इसी माह में श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र के वृषभ लग्न में हुआ था। भक्ति की दृष्टि से तो यह माह महत्वपूर्ण है ही साथ ही साथ भादौ में स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि यह महीना अनेकों बीमारियों को लेकर आता है। आयुर्वेद के अनुसार यह माह खानपान में विशेष सावधानी रखने वाला होता है।

इस माह अनेकों व्रत, त्योहार व उत्सवों को भी मनाया जाता है।

भादौ माह में कुछ इस प्रकार रहेंगे व्रत और पर्व —

25 अगस्त —कजली तीज

28 अगस्त — हल षष्टि, बलराम जन्म उत्सव

30 अगस्त — श्री कृष्ण जन्माष्टमी

2 सितंबर — जया एकादशी व्रत

6 सितंबर — कुश ग्रहणी अमावस्या

9 सितंबर — हरितालिका तीज

10 सितंबर — हरितालिका तीज

17 सितंबर — जल झूलनी एकादशी

19 सितंबर — अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन

20 सितंबर — भाद्रपद महा समाप्त के साथ श्राद्ध पक्ष आरंभ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article