Bhadli Navami 2024: बिना मुहूर्त के करना है शादी, तो जुलाई में आ रहा है ये खास दिन

Bhadli Navami 2024: बिना मुहूर्त के करना है शादी तो जुलाई में आ रहा है ये खास दिन If you want to get married without a shubh Muhurta, then this special day is coming in July vivah muhurat in hindi news pds

Bhadli Navami 2024: बिना मुहूर्त के करना है शादी, तो जुलाई में आ रहा है ये खास दिन
Bhadli Navami 2024: अगर आप जुलाई में शादी करना चाहते हैं और इस दौरान विवाह मुहूर्त नहीं निकल रहा है तो ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जी हां जुलाई का महीना आपके लिए एक खास मौका लेकर आ रहा है। अक्षय तृतीया के जैसे ही अबूझ मुहूर्त माना जाने वाली भड़लिया नवमीं (Bhadli Navami 2024 July) जुलाई में आ रही है। चलिए जानते हैं कि भड़लिया नवमीं जुलाई में कब आएगी। इस दिन क्या किया जाता है।

कब भड़लिया नवमीं 2024

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल भड़लिया नवमीं 15 जुलाई 2024 को आएगी। ज्याोतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार अक्षय तृतीया के जैसे ही भड़लियां नवमीं को भी अबूझ मुहूर्त माना जाता है। यानी इस दिन बिना ​मुहूर्त निकाले शादियां हो जाती हैं।

गुरु शुक्र अस्त होने से नहीं थे विवाह

आपको बता दें 28 अप्रैल को गुरु अस्त हुए थे। लेकिन ये उदित हो चुके हैं तो वहीं शुक्र 28 जून को उदित हो जाएंगे। जिसके बाद जुलाई में एक बार फिर शादियां शुरू हो जाएंगी।

पिछले साल भड़लिया नवमीं पर नहीं थे मुहूर्त

बीते साल 2023 में भड़लिया नवमीं पर विवाह मुहूर्त नहीं थे। जिसका कारण विवाह के लिए अशुभ माना जाने वाला मृत्यु बाण दोष था।

दरसअल विवाह के लिए कई तरह के दोष होते हैं। जिनमें से मृत्यु बाण दोष भी एक है। इस दोष में की गई शादियां सफल नहीं होतीं।

जुलाई में शादी के इतने विवाह मुहूर्त

आपको बता दें बीते दो महीने से थमा शादी का दौर जुलाई में एक बार फिर शुय होगा। जब शादियां शुरू हो जाएंगी। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार

इस दिन अस्त हुए थे शुक्र

विवाह लग्न (Vivah Lagna 2024) के लिए इन दोनों ग्रहों का उदित होना जरूरी होता है, लेकिन ये अस्त हो जाएंगे। 28 अप्रैल से अस्त दैत्य गुरु शुक्र (Shukra Ast in Mesh) 28 जून को उदित होने वाले हैं। तो वहीं 6 मई से अस्त देवगुरु वृहस्पति (Guru Asta 2024) 3 जून को उदित हो गए हैं। यानी अब शुक्र और गुरु के उदित होने से एक बार फिर शादियां शुरू हो जाएंगीं।

अभी चूके तो 4 महीने बाद होंगी शादियां

यदि आप जुलाई में शादियां नहीं कर पाए तो आपको चार महीने का इंतजार करना होगा। दरअसल चातुर्मास होने के चलते शादियां नहीं होंगी। इसके बाद 17 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर विवाह शुरु होंगे।

जुलाई में शादी के मात्र 4 विवाह मुहूर्त

पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जुलाई में शादी के केवल 4 विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurat in July 2024) आएंगे। इसमें 9, 11, 12, 15 यानी आखिरी मुहूर्त 15 जुलाई को भड़लिया नवमीं पर आएगा।

यह भी पढ़ें:

July Panchak 2024: जुलाई में इस दिन से शुरू होंगे पंचक, क्या सच में ये दिन होते हैं अशुभ

Shani Vakri 2024: जुलाई में इस दिन से फिरकी मारेंगे शनि, होगा बड़ा फेरबदल, क्या आप पर भारी पड़ेगी उल्टी चाल

Budh Gochar 2024: 30 जून को बुध करेंगे कर्क रााशि में प्रवेश, किसे शुभ-किसे अशुभ, जानें बुध के उपाय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article