Devar Bhabhi : भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा कांड़, फैल गई सनसनी

Devar Bhabhi : भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा कांड़, फैल गई सनसनी Bhabhi lover killed devar in rajasthan vkj

Devar Bhabhi : भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा कांड़, फैल गई सनसनी

Devar Bhabhi : राजस्थान के शिप्रापथ थाना इलाके में एक भाभी ने ऐसा कांड किया की पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक भाभी ने अपने प्रेमी से अपने ही देवर को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की भाभी उषा सहनी और उसके प्रेमी मोहसिन रंगरेज को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतक की पहचान रंजन सहनी के रूप में हुई है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला हैं।

जानकारी के अनुसार शिप्रापथ थाना इलाके में तीन दिन पहले एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए रविवार को मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की भाभी उषा और उसका प्रेमी मोहसिन के बीच कई दिनों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों पहले देवर रंजन ने अपनी भाभी को मोहसिन के साथ देख लिया था। लेकिन रंजन अपने भाई और परिजनों को अपनी भाभी की रासलीला के बारे में बताता कि उसे मौक के घाट उतार दिया।

छुरी से रेता गला

आरोपी भाभी ने अपने देवर की हत्या करने के लिए हत्या के 15 दिन पहले साजिश रची थी, लेकिन वह इसमे सफल नहीं हो पाई। इसके बाद आरोपी उषा ने 09 मार्च को अपने प्रेमी मोहसिन को देवर की हत्या करने की साजिश रची। जिसके बाद मोहसिन अपने एक साथी के साथ रंजन को लेने फैक्ट्री पहुंचा। जहां मोहसिन ने रंजन को बीयर पीने के बहाने मानसरोवर रीको एरिया पावर हाउस के पास एक सुनसान जगह ले गया और रंजन की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी।

ऐसे हुआ खुलासा

खबरों के अनुसार आरोपी मोहसिन वारदात के दिन के बाद से आसपास ही दिखाई दिया था और कई लोगों ने मोहसिन को घटना वाले दिन मृतक रंजन के साथ स्कूटर पर जाते देखा था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो भाभी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। इसके बाद जब पुलिस ने भाभी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने देवर की हत्या करवाने का राज उगल दिया। पुलिस ने आरोपी मोहसिन को शिवदासपुरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। आरोपी फरार होने की फिराक में था। वही पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article