भोपाल में आज का दिन युवाओं के नाम होने वाला है... बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट्स के कोकता कैंपस में आज से शुरू हो रहा है ‘BGI टाइमलैप्स 2025’, जो न सिर्फ एक कॉलेज फेस्ट है, बल्कि इस संस्थान की पहचान का हिस्सा है। हर साल आयोजित होने वाला यह इवेंट आज खास होने वाला है..... क्योंकि आज हजारों स्टूडेंट्स एक ही जगह जमकर एंटरटेनमेंट का मज़ा लेने वाले हैं... दोपहर 3:30 बजे से गेट ओपन होंगे और शुरुआत होगी धमाकेदार स्केटबोर्ड एडवेंचर शो से, जहाँ स्टंट्स और एडवेंचर की झलक युवाओं को सीट से खड़ा कर देगी... उसके बाद BMX और बाइक स्टंट शो हवा में उड़ते ट्रिक्स दिखाएंगे... फिर आएगा कॉलेज का सबसे एनर्जेटिक डांस शो, जहां तालियों की गूंज कैंपस को वाइब्रेट कर देगी। लेकिन असली तूफ़ान 5:30 बजे उठेगा, जब स्टेज पर आएंगे इंडिया के सबसे पावरफुल रैपर Raftaar — अपनी हाई एनर्जी, फ्लो और धमाकेदार रैप के साथ। और इसके बाद भोपाल की शाम को मेलोडी से रोशन करेंगी.... सुपरहिट पॉप सिंगर Dhvani Bhanushali, जिनकी आवाज़ ‘वास्ते’, ‘ले जा रे’ और ‘नैना’ जैसे गानों से युवाओं का दिल जीत चुकी है.... यही नहीं, टाइमलैप्स 2025 का अगला धमाका कल इंदौर में होगा, जहाँ वही सितारे फिर से स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर देंगे
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us